
केंद्र की मोदी सरकार चीन से सामान आयात करने को लेकर अभी भी सख्त रुख बपना रही है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) चीन से आयात किए जाने वाले कई उत्पादों (Chinese Products) पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी (Anti-Dumping Duty) जारी रखने या बंद करने को लेकर जांच कर रही है. दरअसल, एक याचिका में आरोप लगाया है कि एंटी-डंपिंग ड्यूटी के बावजूद कुछ प्रोडक्ट्स की डंपिंग जारी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 24, 2021, 6:10 AM IST
डीजीटीआर के पास दायर की थी सनसेट रिव्यू की याचिका
आईएसएमटी लिमिटेड और जिंदल शॉ लिमिटेड ने डीजीटीआर के पास चीन से आयात होने वाले सीमलेस ट्यूब्स, पाइप्स, लोहे के हॉलो प्रोफाइल्स और एलॉय या नॉन एलॉय स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी के सनसेट रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी. सनसेट रिव्यू के तहत ये आकलन किया जाता है कि किसी प्रोग्राम या एजेंसी की जरूरत खत्म हो गई या अभी भी है. यह किसी प्रोग्राम या एजेंसी के प्रभावकारी होने और प्रदर्शन का आकलन होता है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने के बाद भी इन उत्पादों की डंपिंग जारी है. इनके आयात में बढ़ोतरी हुई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घरेलू कंपनियों की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों के मुताबिक अगर वर्तमान ड्यूटी एक्सपायर होती है तो उसे जारी रखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- स्टेट बैंक रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक जरूरतों को SBI Pension Loan से करेगा पूरा, ब्याज दर समेत जानें इस बारे में सबकुछ16 मई 2021 को एक्सपायर होगी एंटी डंपिंग ड्यूटी
एंटी-डंपिंग ड्यूटी को लेकर डीजीटीआर रिव्यू करेगा कि इसे जारी रखा जाना चाहिए या नहीं. चीन से आने वाले इन स्टील उत्पादों पर फरवरी 2017 में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई थी और 16 मई 2021 को एक्सपायर होगी. अगर इस फैसले को आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो 16 मई 2021 के बाद चीन से आयात होने वाले इन स्टील उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगेगी. यह ड्यूटी फेयर ट्रेड प्रैक्टिसेज सुनिश्चित करने और घरेलू उत्पादकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए लगाई गई थी.